
रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा (चंदू) ने उत्तर प्रदेश के कूर्मि क्षत्रिय समाज के विजयी लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में कूर्मि समाज के उम्मीदवारों की जीत इस बात का परिचायक है कि राजनीति में कूर्मि समाज की भागीदारी बढ़ी है। राजनीति के क्षेत्र में कूर्मि समाज के लोगों ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश की जनता ने कूर्मि समाज के उम्मीदवारों को जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये विजयी उम्मीदवार विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और भी सुदृढ़ करेगी और जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी ऐसा मैं उम्मीद करता हूं।
18वीं लोक सभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सम्मानित संसद सदस्य
1.लालजी वर्मा सपा अंबेडकरनगर
2.नरेश उत्तम पटेल सपा फतेहपुर
3.रामशिरोमणि वर्मा सपा श्रावस्ती
4.छत्रपाल गंगवार भाजपा बरेली
5.अनुप्रिया पटेल अपनादल एस मिर्जापुर
6.उत्कर्ष वर्मा सपा खीरी
7.रामप्रसाद चौधरी सपा बस्ती
8.पंकज चौधरी भाजपा महराजगंज
9.एस पी सिंह पटेल सपा प्रतापगढ़
10.प्रवीण पटेल भाजपा, फूलपुर
11.कृष्णा देवी पटेल सपा बांदा