Home » बृजमोहन अग्रवाल के बाद सिंह ने भी महंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बृजमोहन अग्रवाल के बाद सिंह ने भी महंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव सह अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) बिरेंदर सिंह के रायपुर के दूधाधारी मठ पहुंच कर राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष(कैबिनेट मंत्री दर्जा) महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ राम सुंदर दास जी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर फल और छायादार आम का पौधा सौंपकर शुभकामनाएं दी,साथ ही शनि जयंती के शुभ अवसर पर महंत जी के साथ दिव्य हनुमान जी के मूरत के समक्ष सरसो तेल का दीपक जला कर भगवान बाला जी की पूजा की और साबरी मां के भगवान जी को दिए गए अद्भुत मीठे बेर के प्राकृतिक डोना शेप के पत्ते वाली प्रजाति के साक्षात वट वृक्ष की परिक्रमा कर दर्शन किए। उल्लेखनीय है की रायपुर के रिकॉर्ड मतों से विजई सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने भी मठ पहुंच कर महंत जी को शुभकामनाएं दी और पूजा अर्चना की।बेहद सरल मिलनसार राजश्री महंत जी का सम्मान सभी पार्टी के मुख्यमंत्री ,मंत्री गण आदि अन्य लोग भी करते हैं तथा अवसर मिलने पर सिद्ध मठ का दर्शन अवश्य करते हैं तथा महंत जी का आशीर्वाद भी लिया करते हैं।श्री सिंह के सभी से अपील की है अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं महा पुण्य कमाएं क्युकी वृक्ष का हर अंग मानव जीवन हेतु उपयोगी है साथ की पर्यावरण स्वच्छता,पक्षियों को आसरा और कम से कम 100लोगों को ऑक्सीजन देकर जीवन दान भी देता है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement