नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एनडीए के घटक दलों के नेताओं की आज भी एक बैठक दिल्ली में होनी है। इस बैठक में एनडीए के सभी सासंद मौजूद होंगे। एनडीए सांसदों की ये बैठक आज संसद भवन में होनी है। इस बैठक में सभी एनडीए सांसद और नेता मौजूद रहेंगे। इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम भी संसद भवन में मौजूद रहेंगे। एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा, जिसके बाद एनडीए के प्रमुख नेता बैठक में अपनी बात रखेंगे।
[metaslider id="184930"













