कंगना रनौत के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बॉलीवुड ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके कंगना के दफ्तर पर हुई कार्रवाई का विरोध किया है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी के घरोंदे को इस तरह तोडऩा पूरी तरह से गलत है. अनुपम ने लिखा, गलत गलत गलत है! इसको ड्ढह्वद्यद्यस्रश5द्गह्म् नही प्तक्चह्वद्यद्य4स्रश5द्गह्म् कहते है. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोडऩा बिल्कुल गलत है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की जमीन और जमीर पर हुआ है. अफसोस अफसोस अफसोस है. अनुपम ने इस ट्वीट के साथ एक उदासी वाला इमोजी भी बनाया है. अनुपम खेर के अलावा इस मामले पर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके कंगना को डटे रहने की बात कही है. मधुर भंडारकर ने कंगना रनौत के उस वीडियो को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह उनके दफ्तर को बुरी तरह तोड़ डाला गया है. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए मधुर भंडारकर ने लिखा- मजबूत रहो. मालूम हो कि कंगना रनौत के इस दफ्तर की कीमत तकरीबन 48 करोड़ रुपये थी. उन्होंने इस दफ्तर को अपने हिसाब से बनवाया था. माना जा रहा है कि कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिली है और बीएमसी द्वारा चलाए गई इस बुलडोजर को सोशल मीडिया पर बदले की कार्रवाई कहा जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कंगना के दफ्तर पर हुई इस कार्रवाई के बारे में लिखा, तोड़ फोड़ करना, तबाही मचाना, दुखद दुखद. मालिनी अवस्थी में अपने ट्वीट में लिखा, एक स्त्री कलाकार का दफ्तर उसकी गैरमौजूदगी में तोड़ डाला गया. 2014 से लगातार देश में असहिष्णुता और फासिज़्म ढूंढने वाले ऐक्टिविस्ट, अवार्ड वापसी गैंग, और तख्ती लिए तारिकाएं की आज मुम्बई में हुई इस अराजकता पर शातिर चुप्पी शर्मनाक है.
कंगना के सपोर्ट में सामने आया बॉलीवुड, किया बीएमसी की कार्रवाई का विरोध
September 9, 2020
106 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024