Home » VIDEO: सड़क पार करते विशालकाय अजगर को देख थम गया ट्रैफिक… इतना बड़ा सांप इससे पहले शायद ही आपने देखा हो…
विदेश

VIDEO: सड़क पार करते विशालकाय अजगर को देख थम गया ट्रैफिक… इतना बड़ा सांप इससे पहले शायद ही आपने देखा हो…

वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो देख कर तो इतनी हैरानी होती है जैसे ऐसा कभी कुछ इससे पहले देखा ही नहीं हो। जिन्हें देख अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। वैसे तो सांप और अजगर को कोई देख ले तो वह दूर से ही भाग खड़ा होता है। किसी की हिम्मत नहीं होती कि सांप के पास चले जाए। ऐसे में सोचिए यदि कोई विशालकाय सांप सड़क पर आपके पास से होकर गुजर जाए तो क्या होगा? यकीनन आपके तो होश ही उड़ जाएंगे।
ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिली। जिसमें एक विशालकाय अजगर ट्रैफिक के बीच से होकर गुजर जाता है। अजगर को देख सड़क पर चल रही गाड़ियों की रफ्तार थम जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का मोटा अजगर हाइवे को पार कर रहा है। पहले तो वह धीरे-धीरे पहले लेन को पार करता है फिर वह डिवाइडर से होते हुए सड़क की दूसरी लेन को भी पार कर जाता है। यह नजारा ब्राजील का बताया जा रहा है।
वीडियो देख दंग रह गए लोग


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 8.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और 50 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अगर हम उनके घरों के तरफ बढ़ेंगे तो वह भी हमारे घरों में आ जाएंगे। दूसरे ने लिखा- जंगल को काटकर हाईवे बनाने पर यही होता है। तीसरे ने लिखा- ये तो बहुत ही मोटा और खतरनाक सांप है। इससे बड़ा तो आजतक हमने कुछ भी नहीं देखा था। (indiatv.in)

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 33 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!