Home » नरेंद्र मोदी आज संभालेंगे देश, लगातार तीसरी बार शाम 7:15 बजे होगी पीएम पद की शपथ
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

नरेंद्र मोदी आज संभालेंगे देश, लगातार तीसरी बार शाम 7:15 बजे होगी पीएम पद की शपथ

Spread the love

नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने को तैयार हैं। श्री मोदी रविवार की शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाएंगी। उनके साथ नई बनने वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहेगी। शपथ लेने से पहले श्री मोदी राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। सूत्रों के मुताबिक श्री मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें सात कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है तीन दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। टीडीपी और जदयू से दो-दो और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा एनसीपी, एलजेपी और जेडीएस के कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सात पड़ोसी देशों को निमंत्रण भेजा गया है। राष्ट्रपति भवन में उच्च सुरक्षा के साथ होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 9,000 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे।

एग्जिट पोल का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट – नई दिल्ली। लोकसभा 2024 के चुनावों की मतगणना के दिन चार जून को शेयर बाजार में अचानक गिरावट आई। इससे निवेशकों के भारी नुकसान हुआ। इसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें मामले पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का केंद्र सरकार और भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश देने की मांग की गई है। वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दायर की है।

जदयू नेता केसी त्यागी का दावा, इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया था प्रधानमंत्री पद का ऑफर – नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बड़ा दावा किया है। केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी केंद्र में सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए विपक्षी गठबंधन ने जदयू से संपर्क किया और हमारे नेता नीतीश कुमार को पीएम पद की पेशकश की, लेकिन हमारे नेता ने किसी भी ऐसी पेशकश को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोपोजल उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को इडिया गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था।

उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने नीतीश कुमार को इंडिया समूह की तरफ से पीएम बनाने के सवाल पर कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ही इस गठबंधन के जन्मदाता थे। अखिलेश यादव, केजरीवाल, ममता बनर्जी… ये सारी पार्टियां तो कांग्रेस के साथ मंच शेयर करने को भी तैयार नहीं थीं, जिस तरीके का व्यवहार हमारे नेता और हमारी पार्टी के साथ हुआ, उसी का नतीजा था कि हम इंडिया गठबंधन से बाहर आए और एनडीए का दामन थामा।