Home » BIG BREAKING इस मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या… काजोल के साथ कर चुकी थी काम….इस हालत में मिला शव कि…
मनोरंजन

BIG BREAKING इस मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या… काजोल के साथ कर चुकी थी काम….इस हालत में मिला शव कि…

Spread the love

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि एक मशहूर एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। वो एक्ट्रेस साल 2023 में रिलीज हुई काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काम कर चुकीं नूर मालाबिका दास हैं। पुलिस को नूर का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला। माना जा रहा है कि नूर ने बेडरूम के पंखे से लटककर खुदकुशी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना तब प्रकाश में आई जब पड़ोसियों ने फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस को सूचना दी। इसे बाद दरवाजा तोड़कर नूर के फ्लैट में घुसने पर पुलिस को एक्ट्रेस का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही और जानकारी सामने आ सकेगी। एक्ट्रेस की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को दहला दिया है।

Advertisement

Advertisement