Home » अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सत्कार समारोह, समाज के छोटे बड़े स्थानीय संगठनों को महासभा से जोड़ने का प्रयास करें…
Breaking देश महाराष्ट्र राज्यों से

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सत्कार समारोह, समाज के छोटे बड़े स्थानीय संगठनों को महासभा से जोड़ने का प्रयास करें…

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा 11 जून 2024 को कल्याण में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ उत्तमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्यमी श्री जगदीश सिंह एवं जिजायु की भिवंडी लोकसभा प्रमुख श्रीमती मोनिका पानवे के सत्कार का कार्यक्रम डिवाइन हॉटेल कल्याण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह, प्रमुख अतिथि श्री सर्वेश कटियार, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ यू पी सिंह व श्रीमती मोनिका पानवे उपस्थित रहे। सत्कार समारोह के पश्चात वक्तताओं ने महासभा और कुर्मी (कुनबी) समाज की गतिविधियों पर विचार व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कटियार ने प्रदेश संगठन को सलाह दिया कि समाज के छोटे बड़े स्थानीय संगठनों को महासभा से जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना की मांग को दोहराया ताकि हमारी संख्या का सही आंकड़ा मिल सके, जिसके आधार पर हमारी संसाधनों एवं अवसरों में समानुपातिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। महासचिव ने राष्ट्रीय स्तर पर एवं विभिन्न प्रान्तों में हो रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। महासभा कार्यक्रमों एवं सूचनाओं को व्यापक रूप से प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए शीघ्र ही महासभा का वेबसाइट लांच करने जा रहा है।

उन्होने आगे बताया कि महासभा जिसकी स्थापना 1894 में हुई। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा पंजी. संख्या 220/ 1984-85 एक मात्र राष्ट्रीय संगठन है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ यू पी सिंह एवं महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश कापरे है। पिछले दिनों सूचना मिली कि कुछ फर्ज़ी, असामाजिक, लम्पट तत्वों ने महासभा के नाम का असंवैधानिक एवं अनधिकृत प्रयोग करते हुए, समाज मे भ्रम फैलाने का शर्मनाक हरकत की। जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही है। डॉ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो महासभा कानूनी कार्यवाही के किए बाध्य होगा।

जिजायु संस्था एवं भिवंडी लोकसभा प्रत्याशी श्री निलेश सांबरे की प्रतिनिधि श्रीमती मोनिका पानवे ने संस्था के विषय मे जानकारी देते हुए, संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो से अवगत कराया तथा महासभा के साथ मिलकर समाजोन्मुखी काम आगे बढाने की इच्छा व्यक्त की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एन के सिंह ने महासभा के विस्तार हेतु सोशल मीडिया एवं सूचना तकनीक के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके सकारात्मक उपयोग के लिए युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही पूरे देश मे सशक्त मीडिया टीम गठन का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इनके अतिरिक्त रविन्द्र घोडविन्दे, गुरुनाथ विसे, युवाध्यक्ष अनिल भोईर, युवा महासचिव श्री ज्ञानेश्वर खंडे, युवा कोषाध्यक्ष संदीप भोईर आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखा। अंत मे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश कापरे ने पूरे महाराष्ट्र में समाज जोड़ने एवं भागीदारी बढाने के लिए विस्तृत कार्य योजना पर प्रकाश डाला।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 27 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!