Home » जिले के सभी कार्यालय समय में खुले, रिकार्ड रखें दुरूस्त: डॉ. गौरव सिंह
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

जिले के सभी कार्यालय समय में खुले, रिकार्ड रखें दुरूस्त: डॉ. गौरव सिंह

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय कार्यालय, सब डिविजिनल कार्यालय तथा अन्य मैदानी कार्यालय सुबह अनिवार्य रूप से प्रातः 10 बजे खुले। उचित मूल्य दर की दुकान भी समय पर खोलें और हितग्राहियों को राशन देना सुनिश्चित करें साथ ही किसी भी स्थिति में शिकायत नही आनी चाहिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप एवं सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभाग एवं जनपद स्तर के कार्यालय अलर्ट रहें और किसी भी प्रकार की घटनाओं पर नज़र रखें और ऐसी स्थिति होने पर मैदानी अमले पंचायत सचिव एवं पटवारी के माध्यम से सूचना प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद कार्यालय और उसके अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत अपने रिकार्ड दुरस्त रखें, ताकि हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव संबंधित पंचायत में जन्म-मृत्यु होती है तो उसका रिकार्ड अपडेट करें, ताकि पेंशन इत्यादि के प्रकरणों में उचित व्यक्ति को उसका लाभ मिले। डॉ गौरव ने कहा कि सभी जनपद सीईओ सह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर रहे और समय पर पूर्ण हो। बैठक में एडीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 41 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!