अमलेशवर. पाटन विकासखंड स्तरीय आयोजित सुब्रतो फुटबॉल टीम , चयन ट्रायल हेतु चरोदा फुटबॉल ग्राउंड पर आज दिनांक 20 जून 2024 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अमलेश्वर से पीटीआई सुश्री मुक्ता ठाकुर एवं कोच श्री अर्जुन सर के नेतृत्व में प्रशिक्षित 15 खिलाडियो का चयन किया गया । चयनित खिलाडियो में छात्र ,लिकेश ,नमन गुंजन ,दीपेश ,विवेक अनिकेत रूद्र ,राहुल रुपेश टोमेंद्र ,उत्कर्ष, पूरव ,वेध सौमाय शामिल हुये । सेजेश अमलेशवर स्कूल के प्रचार्य श्रीमति नीता गुप्ता , शिक्षिका श्रीमति किरण चंद्राकर ,भानू प्रिया दुबे ,रश्मी सिंह ,नेहा शर्मा ,शकुनतला बैक ,राहूल चंद्राकर सहित सभी शिक्षको ने चयनित सभी छात्रो को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं ।
[metaslider id="184930"













