Home » देवर संग भागी दो बच्चों की मां, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि.. उठाने पड़े खौफनाक कदम
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

देवर संग भागी दो बच्चों की मां, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि.. उठाने पड़े खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसकी भाभी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया, ‘डेविड (23) और उसकी भाभी राखी बुधवार को एक ओवरब्रिज के नीचे बेहोशी की हालत में पाए गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जहर खाने से उनकी मौत हुई है। उनके अनुसार, राखी डेविड के चचेरे भाई की पत्नी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। डेविड और उसके चचेरे भाई की पत्नी राखी के बीच संबंध स्थापित हो गए थे। डेढ़ महीने पहले दोनों घर से फरार हो गए थे। इसके चलते दोनों को परिजनों की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। आखिर में तंग आकर दोनों ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। हालांकि, महिला के घरवालों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि उसने उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी, इसलिए वे अंतिम संस्कार के लिए शव को नहीं लेंगे।

Advertisement

Advertisement