रायपुर। छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय कर्मचारी नेता नरेन्द्र सिंह चंद्राकर का बीती देर रात निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी देते हुए छत्तीसढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि श्री चंद्राकर ने कल 11 सितंबर की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कर्मचारी नेता नरेन्द्र सिंह चंद्राकर वर्तमान में नारायणा हास्पिटल देवेन्द्र नगर रायपुर में दिनांक 29 अगस्त शनिवार से भर्ती थे। उन्होंने बताया कि श्री चंद्राकर संरक्षक, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, महासचिव, अखिल छत्तीसगढ़ कर्मचारी महासंघ, सहित अनेक पद पर पदस्थ रहे।
[metaslider id="184930"












