Home » गुरु पूर्णिमा के दिन करना न भूलें ये उपाय, श्री हरि पूरे करेंगे आपके अधूरे काज
ज्योतिष

गुरु पूर्णिमा के दिन करना न भूलें ये उपाय, श्री हरि पूरे करेंगे आपके अधूरे काज

पंचांग के अनुसार हर माह में एक बार पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है लेकिन आषाढ़ मास की पूर्णिमा को बेहद ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है। आषाढ़ महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं और इस बार 21 जुलाई रविवार के दिन ये व्रत रखा जाएगा। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा और वेद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। यदि आपका कोई गुरु नहीं है तो आप अपने इष्टदेव की भी पूजा कर सकते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा करने के साथ-साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भी पूजा करने का विधान। है। इस दिन यदि आप कुछ खास उपाय करते हैं तो भगवान आपकी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए बिल्कुल भी देर नहीं करते हैं। आज इस आर्टिकल में बात करेंगे तुलसी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें आजमाकर हम खुशियों से अपनी झोली भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं –

गुरु पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तुलसी मैया को लाल चुनरी चढ़ाएं और शृंगार का सामान अर्पित करें। ऐसे करने से धन की देवी आपके भंडार को कभी खाली नहीं रहने देंगी ।

मनोकामना को पूर्ण करने के लिए-
अगर आपकी कोई मनोकामना बहुत मेहनत और उपाय करने के बाद भी पूरी नहीं पा रही तो गुरु पूर्णिमा के दिन एक पीले रंग के धागे में 108 गांठ लगाएं और तुलसी माता के गमले में बांध दें। इसके बाद अपनी मनोकामना भगवान के सामने प्रकट करें। इस उपाय को करने के बाद आपको जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

जल्दी विवाह के लिए उपाय-
गुरु पूर्णिमा के दिन इस उपाय को करने से जल्द ही विवाह होने के चांस बढ़ जाते हैं। इस दिन तुलसी पर लाल रंग का कलावा बांध दें। इसके बाद शाम के समय तुलसी माता के आगे घी का दीपक जलाएं और इस मंत्र का जाप करें-

‘ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा’

इस उपाय को करने से जल्द ही आपको हाथों में विवाह की मेहंदी लग जाती है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि देखने को मिलती है।

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय-
बहुत कोशिश करने के बाद इस कर्ज से पीछा नहीं छुड़वा पा रहे तो गुरु पूर्णिमा के दिन मां तुलसी को  कौड़ी अर्पित करें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करने से जल्द ही आपकी मन्नत पूरी हो जाती है-

ऊँ नमो भगवते नारायणाय।

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!