रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौासम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटो के दौरान आंधी तूफान के साथ इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।छत्तीसगढ़ में मौसम की बात करें तो आज आकाश में बादल छाये हुये। तापमान में भी गिरावट आई है। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर के कई इलाकों में रूक-रूक कर खंड वर्षा हुई। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। वहीं, बंस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो रही है।रायपुर मौसम विभाग की माने तो 14 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश के दौरान घर में ही रहने की सलाह दी है। आज कुछ जिलों में शाम के बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.0 डीग्री सेल्सीयस राजनांदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.3 डीग्री सेल्सीयस अम्बिकापुर में दर्ज किया गया।
आज के लिए अलर्ट– मौसम विभाग ने आज के जिन जिलों के लिए भारी बारिश जारी किया है उनमें, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर शामिल है। वहीं जशपुर, सरगुजा के लिए ऑरेंज और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
14 जुलाई के लिए अलर्ट– रविवार को अगर आप कहीं घुमने की सोच रहे हैं तो ध्यान देना होगा कि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शामिल है। इन जिलों में भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है। वहीं जशपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
जानिए आज का तापमान– लालपुर 33.2, माना एयरपोर्ट 33.1, बिलासपुर 33.0, पेंड्रारोड 29.0, अम्बिकापुर 30.2, जगदलपुर 31.2, दुर्ग 33.2, राजनांदगांव 34.0 रहा।