Home » हाथी ने तोड़ा स्कूल का गेट , मचा दिया आतंक…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

हाथी ने तोड़ा स्कूल का गेट , मचा दिया आतंक…

सूरजपुर । जिले में हाथियों के दल ने आतंक मचा दिया है। रिहायशी इलाका प्रतापपुर में सड़कों पर हाथी घूमते हुए नजर आए हैं। हाथियों ने आत्मानंद स्कूल परिसर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़को पर घूम रहे हाथियों की सूचना वन विभाग मिली तो पूरी रात निगरानी चलती रही, वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और भेजा। इस बीच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। यह पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर का है।

Advertisement

Advertisement