रायपुर। बेमेतरा जिला पंचायत सभापति व अंकुर समाजसेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा द्वारा बेमेतरा क्षेत्र में तांदुला जलाशय से नहर पानी की मांग पर मुहर लगी है। भीषण धूप व बेमेतरा जिला में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित (लो-वोल्टेज व कटौती) हो रही है। जिसको देखते हुए सिंचाई के लिए नहर द्वारा पानी देने की भी मांग लगातार की जा रही थी।

आप सभी को बता दें कि तांदुला जलाशय द्वारा नहर में पानी छोड़ दिया गया है। विदित हो कि बेमेतरा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व भारी बारिश व बाढ़ के बाद लगातार भीषण धूप व बिजली की लो-वोल्टेज अथवा अघोषित कटौती की समस्या बनी हुई है। इसके चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

वहीं परिस्थिति अनुसार धान फसल हेतु लगातार पानी की आवश्यकता बनी हुई है। चूंकि बिजली की अव्यवस्था व भीषण धूप के चलते पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही अत: सभापति राहुल टिकरिहा ने क्षेत्र में तांदुला जलाशय से नहरों में पानी भेजने का आग्रह किया था। राहुल ने किसान साथियों से कहा की अब नहर आपसी वाले किसान साथी नहर से सिंचाई करने के लिए अपनी उचित व्यवस्था कर लेवें।