Home » BIG BREAKING पूरी दुनिया में हड़कंप… सर्वर में खराबी से इस देश में बुलाई गई आपात बैठक… स्टॉक मार्केट से लेकर बैंक में काम ठप…हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित !
Breaking देश विदेश

BIG BREAKING पूरी दुनिया में हड़कंप… सर्वर में खराबी से इस देश में बुलाई गई आपात बैठक… स्टॉक मार्केट से लेकर बैंक में काम ठप…हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित !

शुक्रवार को एक ऐसा संकट आया कि पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. दुनिया भर के शेयर बाजार से लेकर बैंकों तक में काम-काज ठप हो गया, तो वहीं ट्रेन से लेकर प्लेन तक की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया. ये सब हुआ दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी की वजह से, जिससे दुनियाभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग पर एकदम से ब्रेक लग गया. वहीं एविएशन सेक्टर पर इसका बड़ा असर देखने को मिली, भारत में हालांकि स्टॉक एक्सचेंज में रुकावट की खबर नहीं आई, लेकिन यहां कई कंपनियों की हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
लंदन में शेयर ट्रेडिंग रुकी, बैंक में भी काम ठप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबपति बिल गेट्स (Bill Gates) द्वारा को-फाउंडेड कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी की शुरुआत बीते गुरुवार को ही हो चुकी थी और शुक्रवार 19 जुलाई को ये इतनी बढ़ गई कि शेयर बाजार से लेकर बैंकों तक में सारा काम रुक गया. CrowdStrike की सेवाएं बाधित होने के चलते लोगों के कंप्यूटर सिस्टम बंद हो गए या फिर उनकी स्क्रीन पूरी तरह से ब्लू हो गई. सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन में देखने को मिला है. जहां का London Stock Exchange ठप हो गया और शेयरों की ट्रेडिंग पर ब्रेक लग गया. इसने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.
इसके अलावा दुनिया भर के बैंकों और फाइनेंस कंपनियों में लेन-देन से लेकर तमाम तरह की ऑनलाइन सर्विसेज रुक गईं और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. कंप्यूटर-लैपटॉर से लेकर बैंक के सर्वर तक में दिक्कत आने से लोगों का ट्रांजैक्शन रुक गया है, तो वहीं किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करने में भी परेशानी पेश आ रही है.
भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ने ग्राहकों को किया अलर्ट
लंदन में रेल यातायात पर इस टेक्निकल ग्लिच का बड़ा असर देखने को मिला है और इनका संचालन रुकने से लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया. अब बात हवाई यातायात की करें, तो लंदन ही नहीं बल्कि भारत में भी इन सेवाओं पर असर पड़ा है. तमाम एयरलाइंस कंपनियों ने इस समस्या के बारे में अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है. SpiceJet ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि हम फिलहाल तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते टिकट बुकिंग, चेक-इन समेत अन्य सर्विसेज में बाधा आई है.
आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) की ओर से कहा गया है कि इस तकनीकी समस्या के चलते बुकिंग से लेकर चेकइन तक में अस्थायी परेशानी आई है और फिलहाल हम मैन्युअल तरीके से इन सेवाओं को संचालित कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को निर्धारित समय से पहले पहुंचने की हिदायत दी गई है.
क्या इस वजह से खड़ी हुई परेशानी?
इस तकनीती खराबी की शुरुआती वजह Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में हुए एक बदलाव को माना जा रहा है, जिसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच बाधा आ रही है और कनेक्टिविटी फेल हो गई. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, इस खराबी से Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने इस दिक्कत को माना है, जो कि एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि इससे दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसे सही करने के प्रयास जारी हैं. जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में आपात बैठक बुलाई गई है. ब्रिटेन में जहां इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है, तो वहीं जर्मनी में भी स्टॉक मार्केट से एविएशन सेक्टर तक बुरी तरह प्रभावित हुआ है.(aajtak.in)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement