Home » BREAKING NEWS वायनाड में भूस्खलन से तबाही… अब तक 256 की मौत…
दिल्ली देश राज्यों से

BREAKING NEWS वायनाड में भूस्खलन से तबाही… अब तक 256 की मौत…

कोझिकोड। केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 256पहुंच गई है। 300 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव दल क्षतिग्रस्त हो चुके घरों तक पहुंच रहे हैं और लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पोथुकालू शामिल हैं। इन इलाकों के स्थानीय लोग जो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, तबाही की भयावहता से बुरी तरह टूट चुके हैं। सेना, वायु सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, पुलिस, फायर फोर्स और स्थानीय लोगों की बचाव टीमें बुधवार रात तक बचाव अभियान में जुटी रहीं और गुरुवार सुबह फिर से बचाव कार्य में लग गईं। बचाव दल अब जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
केरल के वायनाड में बचाव अभियान पर मेजर जनरल मैथ्यू ने कहा, “हम 30 तारीख की सुबह से केरल सरकार और वायनाड के लोगों की मदद के लिए यहां हैं। अब तक हमने 100 से ज़्यादा शव बरामद किए हैं, कुल मिलाकर शवों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा है। हमने इसमें 500 सैनिकों को शामिल किया है, अभी ऑपरेशन का यह तीसरा दिन है।”

Advertisement

Advertisement