खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में छठे दिन यानी गुरुवार (1 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इस तरह भारत के अब ओलंपिक में तीसरा मेडल जीता. भारत के जांबाज निशानेबाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, गोल्फ, हॉकी, सेलिंग जैसे इवेंट में शिरकत कर रहे हैं.
पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन वह दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा था. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली थी. जबकि भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं शूटिंग और आर्चरी से भी अच्छी खबर आई थी.