रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर 1 की लिफ्ट फंस गई। इसके चलते कुछ देर के लिए स्टेशन में हड़कंप मच गया। इसके बाद रेलवे कर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद रेलवे का बयान सामने आया है। रेलवे ने बताया कि लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर फेल होने के कारण यह घटना घटी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आज प्लेटफार्म नंबर 01 पर लिफ्ट में व्यवधान कि घटना में प्रथम दृष्टया यह पता चला कि लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर ख़राब था जो यात्रियों के लोड को सेंस नहीं कर पाया और फेल हो गया। इस लिफ्ट के अंदर 8 पैसेंजर एक साथ आ-जा सकते हैं। लिफ्ट में कुल 528 किलो वजन की क्षमता है। यात्रियों की संख्या लगभग 10 के आसपास क्षमता से अधिक और अत्यधिक समान होने के कारण लिफ्ट ओवर लोडेड होने से उक्त घटना घटित हुई। इस लिफ्ट का मासिक मेंटेनेंस 22 जुलाई को किया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्टेशन पर उपस्थित वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षक यादव राम ध्रुव, ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी उमा के द्वारा शिफ्ट ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव को दिया, उक्त सूचना पाकर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं ऑपरेटिंग स्टाफ पंकज कुमार साहू, ट्रेन लाइटिंग स्टाफ विद्युत विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा लिफ्ट व्यवधान में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया उन्हें सुरक्षित रूप से लिफ्ट का कांच खोलकर बाहर निकल गया उक्त घटना में किसी भी यात्री को किसी भी तरह चोट नहीं आई एवं किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई । लिफ्ट में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया सभी यात्री ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये । किसी भी यात्री को चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी ।
मेंटेनेंस और विभागीय जांच
उन्होंने बताया कि लिफ्ट का मासिक मेंटेनेंस 22 जुलाई को किया गया था। वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियरों द्वारा घटना की विभागीय जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।
रेलवे की सफाई
अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि इस घटना से सबक लेकर लिफ्ट के ओवरलोड सेंसर और अन्य सुरक्षा उपायों की जांच और सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित है और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।