कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता है जब आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाएं और आपको वायरल वीडियो देखने को ना मिले। हर दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और जो वीडियो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच ले, वो वायरल हो जाते हैं। इसमें डांस और लड़ाई के वीडियो सबसे ज्यादा होते हैं। उसके अलावा भी ऐसे कई वीडियो होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप दो मिनट सोचने लगेंगे कि ऐसा क्यों हुआ? आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो CCTV कैमरे का है। उस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सड़क पर जहां मोड़ है वहां बाइक वालों के साथ अजीब घटना हो रही है। वीडियो की शुरुआत में एक शख्स उस मोड़ तक पहुंचने से पहले ही स्लिप होकर गिर जाता है। इसके थोड़ी देर बाद वीडियो में एक दूसरा बाइक सवार आता है और बाइक को मोड़ते समय वह भी फिसलकर गिर जाता है। वीडियो में ऐसी ही घटना अन्य दो स्कूटी चालकों के साथ भी होता है। वहीं कार चालक बहुत ही आराम से वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Kohled_Eyes_ नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए वीडियो देखने वाले लोगों से कारण पूछा गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- कुछ तो लोछा है उस जगह। दूसरे यूजर ने लिखा- कारण तो नहीं बता पाएंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- कीचड़ की वजह से फ्लिप कर गया। दूसरे यूजर ने लिखा- डिस्क ब्रेक लगाने की वजह से हुआ होगा। (indiatv.in)