सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके फीड पर भी तमाम तरह के वायरल वीडियो आते होंगे। डांस, रील, टैलेंट या फिर अजीब हरकत वाले वीडियो के अलावा प्रैंक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। जिन लोगों को नहीं पता कि प्रैंक वीडियो क्या होते हैं उन्हें बता दें कि यह एक तरह का मजाक होता है। एक शख्स दूसरे आदमी के साथ मजाक करता है और फिर कैमरे में उसका रिएक्शन रिकॉर्ड किया जाता है। इसी को प्रैंक वीडियो कहते हैं। अभी सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो ही वायरल हो रहा है।
पत्नी ने किया पति के साथ मजाक
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स अपने कमरे में बिस्तर पर सो रहा है। तभी पीछे से उसकी पत्नी आती है और बिस्तर पर दो बाल्टी रखते हुए उसपर लेट जाती है। इसके बाद वह खुद को एक चादर की मदद से अच्छे से ढक लेती है जिससे बिस्तर पर रखी हुई बाल्टियां दिखाई नहीं देती है। इसके बाद वो इस तरह चिल्लाने लगती है जैसे उसके अंदर कोई आत्मा प्रवेश कर गई है। ऐसा करके वो अपने पति को डरा देती है मगर जब पति को शक होता है तो वो चादर हटाकर देखता है। चादर के हटते ही महिला की पोल खुल जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Kaushalya0devi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसे कौन डराता है भाई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बेचारा कुछ ज्यादा ही डर गया। दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल ऐसे कभी नहीं डराना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारे को हार्ट अटैक आ जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा- बीवी ही ऐसा कर सकती है। (indiatv.in)