
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर कल गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले में धरना प्रदर्शन करने के बाद आज समस्त साक्षात्कार चयनित अभ्यर्थी पुलिस मुख्यालय में डटे हुए है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कोई टोस निर्णय नहीं हो जाता तब यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

आपको बता दें कि कल छत्तीसगढ़ पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर समस्त साक्षात्कार चयनित अभ्यर्थी बड़ी संख्या में राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास में डटे रहे।
गृहमंत्री को लिखे गये पत्र की कॉपी
