रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सैनिक मिलिट्री नवोदय गोस्वामी सर एवं साहू सर क्लासेस डीडी नगर रायपुर सेक्टर 3 के गोस्वामी सर और साहू सर का विशेष सम्मान हुआ। श्री गोस्वामी सर और श्री साहू सर, को शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी अटूट प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को सराहा गया। श्री गोस्वामी सर ने शिक्षा क्षेत्र में न केवल छात्रों को गहन विषयवस्तु में पारंगत किया है, बल्कि उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और उनके चारित्रिक निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनारों ने छात्रों को बौद्धिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाया है। उनके शिक्षण के नवाचारी तरीकों और विषयों को गहराई से समझाने की क्षमता ने विद्यार्थियों के बीच एक नई प्रेरणा का संचार किया है। वहीं, श्री साहू सर का विशेष योगदान गणित और विज्ञान के क्षेत्र में रहा है। उनकी गणना में दक्षता और छात्रों के साथ उनका सहायक और सरल दृष्टिकोण, विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक प्रभावी रहा है। उन्होंने न केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा दी बल्कि गणित और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोडऩे की शिक्षा दी, जिससे छात्रों में तार्किक सोच और समस्या-समाधान क्षमता में विकास हुआ। साहू सर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक कार्यक्रमों ने कई प्रतिभाओं को उभारा है। दोनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षिक, सामाजिक और मानसिक विकास के लिए अनवरत प्रयास किया है। उनके द्वारा दिए गए ज्ञान और दिशा-निर्देशों ने सैकड़ों छात्रों को उनके करियर में उन्नति के मार्ग पर प्रेरित किया है। साथ ही साथ शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छात्रावास के बच्चों का नृत्य काफी मनमोहक रहा है। इस विशेष सम्मान के लिए हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि उनका मार्गदर्शन हमारे संस्थान और विद्यार्थियों के लिए आगे भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
शिक्षक दिवस पर गोस्वामी सर और साहू सर का विशेष सम्मान
September 7, 2024
94 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
बस्तर के दरभा में भीषण सड़क हादसा, चार ग्रामीणों की मौके पर मौत
December 21, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
निकाय चुनाव: प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी
December 21, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024