Home » शिक्षक दिवस पर गोस्वामी सर और साहू सर का विशेष सम्मान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिक्षक दिवस पर गोस्वामी सर और साहू सर का विशेष सम्मान

रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सैनिक मिलिट्री नवोदय गोस्वामी सर एवं साहू सर क्लासेस डीडी नगर रायपुर सेक्टर 3 के गोस्वामी सर और साहू सर का विशेष सम्मान हुआ। श्री गोस्वामी सर और श्री साहू सर, को शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी अटूट प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को सराहा गया। श्री गोस्वामी सर ने शिक्षा क्षेत्र में न केवल छात्रों को गहन विषयवस्तु में पारंगत किया है, बल्कि उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और उनके चारित्रिक निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनारों ने छात्रों को बौद्धिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाया है। उनके शिक्षण के नवाचारी तरीकों और विषयों को गहराई से समझाने की क्षमता ने विद्यार्थियों के बीच एक नई प्रेरणा का संचार किया है। वहीं, श्री साहू सर का विशेष योगदान गणित और विज्ञान के क्षेत्र में रहा है। उनकी गणना में दक्षता और छात्रों के साथ उनका सहायक और सरल दृष्टिकोण, विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक प्रभावी रहा है। उन्होंने न केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा दी बल्कि गणित और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोडऩे की शिक्षा दी, जिससे छात्रों में तार्किक सोच और समस्या-समाधान क्षमता में विकास हुआ। साहू सर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक कार्यक्रमों ने कई प्रतिभाओं को उभारा है। दोनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षिक, सामाजिक और मानसिक विकास के लिए अनवरत प्रयास किया है। उनके द्वारा दिए गए ज्ञान और दिशा-निर्देशों ने सैकड़ों छात्रों को उनके करियर में उन्नति के मार्ग पर प्रेरित किया है। साथ ही साथ शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छात्रावास के बच्चों का नृत्य काफी मनमोहक रहा है। इस विशेष सम्मान के लिए हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि उनका मार्गदर्शन हमारे संस्थान और विद्यार्थियों के लिए आगे भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

Advertisement

Advertisement