Home » 48 साल के मशहूर एक्टर की नींद में हुई मौत…. ‘कभी खुशी कभी गम’ निभाया था ये किरदार…
मनोरंजन

48 साल के मशहूर एक्टर की नींद में हुई मौत…. ‘कभी खुशी कभी गम’ निभाया था ये किरदार…

रविवार का दिन टेलीविजन फैन्स के लिए काफी दुखद रहा. मशहूर एक्टर विकास सेठी के निधन को लेकर आई खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. विकास सो रहे थे. सुबह जब नहीं उठे, तो उनकी वाइफ उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागीं, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, विकास पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. उन्हें काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था. वो इंडस्ट्री के कई दोस्तों के संपर्क में भी नहीं थे. टेलीविजन शो के अलावा विकास ने करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में रॉबी का किरदार भी निभाया था. उन्हें फिल्म में काफी पसंद भी किया गया था. विकास सेठी 90 के दशक के मशहूर एक्टर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने कहीं तो होगा, ससुराल सिमर का, गुस्ताख दिल और उतरन जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया था. वो जब भी किसी शो में नजर आए. अपने किलर लुक्स और दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया.

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!