रायपुर. अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने समाज को भड़काने वालों को चेताते हुए कहा है कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि समाज संगठित होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए कुछ लोगों द्वारा महासभा के पंजीयन का दुरुपयोग करते हुए भड़काऊ बयानी का वीडियो सामने आया है। ऐसे लोगों और संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने यह भी कहा कि महासभा के बैनर का फर्जी तौर पर उपयोग करने के मामले में दुर्ग सांसद विजय बघेल, जितेंद्र सिंगरौल समेत कई लोगों को लीगल नोटिस जारी किया है। ताकि समाज में भ्रम फैलाने वालों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा सके। सबसे गंभीर ये है कि कुछ दिनों पहले उनकी संस्था के बैनर तले जितेंद्र सिंगरौल नामक व्यक्ति द्वारा सम्मेलन किया गया, फिर समाज में आक्रोश होने का जिक्र करते हुए बलौदाबाजार जैसी घटना हो जाने की चेतावनी वाला बयान दिया, जिसका वीडियो वायरल है। जिसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से महासभा की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र और समानांतर संगठन महासभा के पंजीयन क्रमांक का करके सभाएं भी की गई। महासभा के अध्यक्ष वर्मा ने यह आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को सांसद विजय बघेल का संरक्षण प्राप्त है।
देखे वायरल वीडियो
Related Posts
Add A Comment