Home » भारत के सबसे युवा निर्माता हरमन राय सिंह सहगल ने बॉलीवुड से साझा की अपनी अनमोल बातें
Breaking देश मनोरंजन राज्यों से

भारत के सबसे युवा निर्माता हरमन राय सिंह सहगल ने बॉलीवुड से साझा की अपनी अनमोल बातें

मुंबई के मशहूर फिल्म निर्माता हरमन राय सहगल ने सिर्फ 21 साल की उम्र में अपनी प्रोडक्शन कंपनी SS प्रोडक्शन की शुरुआत की थी। इतनी कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल करना आसान नहीं होता, लेकिन हरमन ने अपनी मेहनत और जुनून से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी शुरुआती यात्रा में ही काफी लोकप्रियता पाई। हरमन फिलहाल व्हिसलिंग वुड्स से जुड़े हुए हैं, जो फिल्म निर्माण और मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान है। इसके साथ ही, हरमन को एक खास सम्मान तब मिला जब उनकी एक फिल्म, जिसे NDTV पर फीचर किया गया था, ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई। इस फिल्म के लिए उन्हें NDTV से पुरस्कार मिला, जो उनकी प्रतिभा और सामाजिक योगदान को दर्शाता है। हरमन राय सहगल हर साल अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आते हैं और मानते हैं कि बप्पा उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि वे हर साल गणेश उत्सव को बहुत ही पारंपरिक तरीके से, पूरे पूजा-पाठ के साथ मनाते हैं। उनके घर में इस दौरान पूरी श्रद्धा और धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में हरमन ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कई रियलिटी शो, जैसे बिग बॉस, से जुड़ने के ऑफर मिलते रहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इन शो में हिस्सा लेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं भविष्य में ज़रूर इन रियलिटी शो का हिस्सा बन सकता हूँ, लेकिन फिलहाल मेरा इसमें जाने का कोई इरादा नहीं है।” हरमन राय सहगल इस समय एक फीचर फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे युवा और प्रतिभाशाली निर्माताओं में से एक बना दिया है, और वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!