Home » फर्जी पुलिसवाला बनकर महिला वकील को लगाया फोन… वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाए… फिर करने लगा ऐसी हरकत…
क्रांइम देश महाराष्ट्र

फर्जी पुलिसवाला बनकर महिला वकील को लगाया फोन… वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाए… फिर करने लगा ऐसी हरकत…

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में साइबरों ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाकर उसे पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया. इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मी बताकर एक महिला वकील से 5 लाख रुपये की ठगी की और उसे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी दी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान उससे अपने कपड़े भी उतरवाए और फिर स्क्रीनशॉट के जरिए उसे ब्लैकमेल किया.
महिला वकील को लगाया पांच लाख का चूना
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बुधवार दोपहर को, 36 साल की महिला वकील को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को एक दूरसंचार प्राधिकरण के अधिकारी के रूप में पेश किया. उसने पीड़िता को बताया कि उसके नाम पर रजिस्टर्ड एक सिम कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्डिंग के लिए किया जा रहा है. ठगों ने उसे बताया कि पैसे देने पर उसे अंधेरी पुलिस से क्लीन चिट मिल जाएगी जिसके बाद उसका फोन नंबर चालू हो जाएगा.’
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की दी थी धमकी
इस दौरान, महिला वकील की एक अन्य व्यक्ति से बात कराई गई जिसने दावा किया कि वह पुलिस के साइबर सेल का प्रमुख था. उसे पवई के एक होटल के कमरे में जाने और वीडियो कॉल के माध्यम से बात करने के लिए कहा गया था.
साइबर अपराधियों ने चालाकी से महिला को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के रैकटे में शामिल महिला के शरीर पर गोलियां के घाव हैं वो उसे चेक कर वेरीफाई करना चाहता है. इस चाल का इस्तमाल करते हुए साइर ठग ने महिला के कपड़े उतरवाए और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
महिला के कपड़े उतरवाकर ब्लैकमेल की कोशिश
अधिकारी ने कहा कि इस बीच, आरोपी ने उसके बैंक डिटेल्स ले लिए और उसे कमरे से बाहर जाने की अनुमति देने के बाद ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. इतना ही नहीं साइबर ठगों ने महिला को धमकी दी कि यह एक सीक्रेट जांच है इसलिए वो इस मामले पर किसी के साथ चर्चा न करें.
महिला वकील ने जब अपने पति को इसकी जानकारी दी तब उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इस बीच, आरोपियों ने महिला को फिर फोन किया और उसकी निजी तस्वीरों को वायरल नहीं करने के लिए पैसे मांगे. महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.’

Advertisement

Advertisement