मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर प्यार कुछ ही समय में ही झगड़े में बदल गया. लड़की को रील्स में लड़का अच्छा लगता था. लेकिन जब असलियत में लड़के से मुलाकात हुई तो लड़की उसे देखकर दंग रहे गई. क्योंकि फोटो में दिखने वाला लड़का पूरी तरह से अलग था. इसके बाद लड़की ने दोस्ती तोड़ दी और लड़के से बात करना भी बंद कर दिया. बावजूद इसके लड़का लगातार लड़की से मिलने और बात करने की कोशिश करता रहा.
जानकारी के मुताबिक लधेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की लड़की की दोस्ती एक साल पहले इंस्टाग्राम पर अरविंद बाथम नाम के लड़के से हुई थी. दोनों के बीच कुछ समय तक बातचीत होती रही और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मिलने का प्लान बनाया. जब लड़की रेलवे स्टेशन पहुंची तो युवक का चेहरा उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर से मेल नहीं खा रहा था.
लड़की ने दोस्ती तोड़ने का मन बनाया और लड़के से बातचीत करना बंद कर दिया. लेकिन लड़का लगातार उससे बात करने की कोशिश करता रहा. जब लड़की ने उसके फोन का जवाब देना बंद कर दिया तो नराज लड़के ने लड़की को बदनाम करने की धमकी देने लगा. लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसे धमकी दी है कि अगर किसी और से शादी की तो जिंदा नहीं छोड़ेगा. जिसके बाद लड़की स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले पर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने कहा कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई थी. दोनों एक दूसरे को पर्सनल फोटो शेयर किए थे. फिर दोनों ने मिलने का प्रोग्राम बनाया और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात हुई. लेकिन फोटो में जो लड़का था वह सामने से पूरी तरह से अलग था. मैंने फोटो देखकर लड़के से फ्रेंडशिप की थी. इसके बाद मैंने उससे बात करना बंद कर दिया तो मेरे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(aajtak.in)
Previous Articleहाथी के हमले से ग्रामीण की मौत…
Related Posts
Add A Comment