Home » BREAKING NEWS राजधानी में फांसी पर लटकी मिली युवक लाश…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS राजधानी में फांसी पर लटकी मिली युवक लाश…

रायपुर। रायपुर में एक युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है। घर से मां को घूमकर आने की बात बोलकर युवक निकला था, लेकिन पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है। आशंका है कि युवक ने किसी से विवाद होने के बाद आत्महत्या की है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक शंकर दास मानिकपुरी उर्फ चीरा, आछोली गांव उरला का रहने वाला था। शंकर उरला थाना में चोरी के मामले में जेल की सजा काट चुका है। मृतक की मां ने बताया कि वह घर से खाना खाकर निकला। कुछ देर बाद घर वालों को सूचना मिली कि उसकी लाश अछोली स्थित दाऊ बाड़ा में एक पेड़ के सहारे लटक रही है। पुलिस ने बताया कि युवक की लाश पेड़ पर साड़ी के सहारे लटकी थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक का किसी से विवाद हुआ होगा। इसके बाद आत्महत्या की है। पुलिस युवक के घरवालों और दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

Advertisement

Advertisement