राजधानी में लॉकडाउन, प्रशासन की अपील का दिखा असर, सड़कें सूनीं…

रायपुर। सोमवार 21 सितंबर की रात 9 बजे से लागू लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर की सड़कें सूनी रही। लॉकडाउन के पहले दिन को देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन की अपील का असर आमजनता में देखने को मिला है। आज लॉकडाउन के पहले दिन शहर की सड़कों के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गए है एवं बैरिकेट्स भी लगाए गए है। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर पूरी सड़कें सूनी है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की अपील पर अधिकांश दुकानें बंद है, केवल मेडिकल की दुकानें खुली हुई है। लाकडाउन के पहले दिन के नजारे को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार के लॉकडाउन में राजधानी की जनता ने यह ठान लिया है कि कोरोना को भगाना है।