Home » छात्रों ने नहीं जमा की फीस तो प्रबंधक ने की बदसलूकी… धूप में स्कूल के बाहर बैठाया, खरी-खोटी सुनाई… फिर वीडियो बना कर दिया वायरल…
देश राज्यों से

छात्रों ने नहीं जमा की फीस तो प्रबंधक ने की बदसलूकी… धूप में स्कूल के बाहर बैठाया, खरी-खोटी सुनाई… फिर वीडियो बना कर दिया वायरल…

Spread the love

यूपी के सिद्धार्थनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां फीस ना जमा होने के चलते मासूम छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया. उन्हें स्कूल के बाहर गेट पर कड़ी धूप में बैठाए रखा गया. इतना ही नहीं उनका वीडियो भी बनाया गया और फीस भरने का दबाव बनाते हुए अपमानित किया गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हड़कंप मच गया. लोग आरोपी स्कूल प्रबंधक पर एक्शन की मांग करने लगे. फिलहाल, इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, पूरा मामला इटवा तहसील क्षेत्र स्थित श्याम राजी हाई स्कूल का है, जहां के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार द्वारा फीस ना जमा करने वाले बच्चों को धूप में स्कूल से बाहर निकालकर गेट के सामने बैठाकर वीडियो बनाया फिर उसे वायरल कर दिया. प्रबंधक ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि उसकी इस हरकत से इन स्कूली बच्चों के मन में कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा. वीडियो में बच्चे अपना चेहरा नीचे करके बैठे दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement