अमलेशवर – 12 अक्टूबर को पूरे भारत देश में दशहरा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा यह पर्व हमारे हिंदू आस्था का प्रमुख धार्मिक पर्वों में से एक हैं ,ऐसी मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्री राम ने दुराचारी,दुष्ट रावण को मार कर उसका वध किया था । यह पर्व एक प्रकार से अधर्म पर धर्म की जीत ,बुराई पर अच्छाई की जीत मानकर पूरे भारत देश में बहुत ही समभाव व आपसी भाईचारा के रूप में मनाते आ रहे हैं ,इस दिन अधिकांश गांवो व शहरो में भगवान श्री राम चँद्र की लीला दिखाकर राम-रावण युद्ध लीला का विशेष मंचन किया जाता है ,लीला पश्चात भगवान श्री राम के द्वारा रावण की बनाए गए लकड़ी पैरा व भूसे की पुतले को जलाया जाता है , और रावण वध हो जाता हैं ,प्राचीन काल से इतना ही हो रहा था और लोग प्रभु श्री रामचंद्र की लीला व राम रावण युद्ध के संवाद का धार्मिक भाव से भरपूर आनंद लेते आ रहे थे पर जब से आधुनिक और वैज्ञानिक युग चालू हुआ है तब से रावण की बनाई जाने वाले पुतले का रूप ही बदल सा गया है ,इसे बडे से बडे बनाया जाता हैं ,इसमें बड़ी-बड़ी तेज आवाजे वाली पटाखे डाल दिए जाते हैं जो जलाने पर भयंकर तेज आवाज के साथ ध्वनि प्रदूषण करता हैं और , साथ ही इससे निकलने वाली गैस कार्बन डाइऑक्साइड ,कार्बन मोनोऑक्साइड ,सल्फर जैसे विषाक्त गैसे हमारे पर्यावरण चक्र को प्रदूषित कर बहुत नुकसान पहुंचाते हैं , यह प्रदूषण मानव जीवन के साथ ही हमारे पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचाते हैं खासकर यह प्रदूषण ,कान के रोगी व्यक्ति , सर्दी -खांसी ,श्वास , बीपी , व हार्ट की मरीज को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं , इस लिये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनता हैं कि ,हमारे क्षणिक खुशियों के साथ ही हमारे भविष्य की खुशियाँ स्वच्छ पर्यावरण पर विशेष ध्यान दें व तेज आवाजे वाली पटाखे का कम से कम प्रयोग करें या इससे दूरी ही बना ले । इस दिन पर्यावरण मित्र समिति लोगों को बाटेंगे मुफ्त में पौधे विजय पर्व दशहरा के दिन छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति लोगों को नि:शुल्क बादाम ,नीम व बेल के पौधे बाटेंगे ,पौधे बाँटने का उद्देश्य लोगो को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति ज्यादा से ज्यादा सचेत करना ही हैं । समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ,वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा ,विनय साहू कौशल वर्मा ,गीता लाल साहू, सोहन साहू , प्रभु यादव ,संजू हिरवानी ,कुणाल साहू ,गोपी साहू ,शैलेष साहू ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ पर्यावरण के प्रति सचेत रहने को कहा हैं , साथ ही इस दिन कम से कम आवाज वाले ही पटाखे फोडे या इससे दूरी ही बना लें ,स्वचछ पर्यावरण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनता हैं । नव कन्या भोज में देवी रुप में पधारे बालिकायो को उपहार में दिये बादाम की पौधे समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ने अपने घर में पधारे देवी स्वरूप सभी बालिकाओ को पौष्टिकता पूर्ण भोज कराने के बाद बादाम की पौधे उपहार में दिये ,सभी बालिकाओ ने खुशहाली पूर्वक पौधे ग्रहण करते ही एक स्वर में बोले पौधे को अपने घर के पास लगायेंगे । यह स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में बच्चो को जोडने का एक छोटा सा सकारात्मक प्रयास था ।
What's Hot
दशहरा मनाने की खुशी में रखे पर्यावरण का विशेष ध्यान- छ.ग. पर्यावरण मित्र समिति इस दिन लोगों को बाटेंगे मुफ्त में पौधे
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













