Home » BIG BREAKING भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत

दुर्ग। ढौर गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर आज सुबह हुआ। मरने वाले तीनों एक ही परिवार के हैं। मृतकों में एक महिला, एक बच्चा, एक पुरुष शामिल हैं। सूचना पर पहुंची जामुल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक 2 साल की बच्ची भी इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे के बाद आस पास लोगों की भारी भीड़ इक_ी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, राजेश साहू (32 वर्ष) के साथ उसकी बहन ऋतु साहू और 2 भांजियों को बाइक पर सवार होकर कचान्दूर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम से सुबह 7 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान जामुल थाना क्षेत्र में रामेश्वरम महादेव मंदिर और ढौर क्रेशर खदान के पास एक सीमेंट से भरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement