Home » अंत्येष्टि के लिए शव लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का शिकार, एक की मौत, 5 घायल
दिल्ली देश राज्यों से

अंत्येष्टि के लिए शव लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का शिकार, एक की मौत, 5 घायल

महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शव लेकर अंत्येष्टि के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में ट्राली पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, 5 अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
दरअसल, सिद्धार्थनगर के बुचहा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर गांव वाले उसका शव लेकर महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी पुल स्थित अंत्येष्टि स्थल पर जा रहे थे. लेकिन कोइलाडार के पास वाहन अभी पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर का स्टीयरिंग फेल हो जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव के साथ ग्रामीण भी बैठे हुए थे.
ट्रॉली पलटने से हुए इस हादसे में पलटू नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को धानी सीएचसी ले गई. वहां डॉक्टरों ने पलटू को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी के घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Advertisement

Advertisement