Home » पेंशन और वेतन दीपावली के पहले दे सरकार
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पेंशन और वेतन दीपावली के पहले दे सरकार

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश के पेंशनरों को उनके अक्टूबर 24 का पेंशन दीपावली के पहले देने की मांग की है. जारी विज्ञप्ति में कर्मचारी व पेंशनरों के नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव, पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, आर जी बोहरे, बी एस दसमेर, लोचन पाण्डे, नरसिंग राम, हरेन्द्र चंद्राकर, द्रोपदी यादव, बी के वर्मा, आर एन ताटी, राकेश जैन, नैनसिंह, प्रदीप सोनी, डी आर गजेन्द्र, आई सी श्रीवास्तव, शेरसिंह साहू, एस के घाटोडे, एस एन देहारी, आर डी झाड़ी, पी एन उड़कुड़े, एस के कनौजिया,नागेंद्र सिंह आदि ने कार्यरत कर्मचारियों के इस माह का वेतन भी दीपावली के पहले भुगतान करने की मांग की है। साथ ही जनवरी 24 से बकाया 4% महंगाई राहत का किस्त तुरंत घोषित कर आदेश जारी करने का आग्रह किया है ताकि पेंशनर्स और कर्मचारी अपने परिवार के साथ खुशी खुशी दीपावली का त्यौहार मना सके।

Advertisement

Advertisement