Home » बिना अनुमति लगाई होडिंग्स, जनसंपर्क अधिकारी सस्पेंड
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बिना अनुमति लगाई होडिंग्स, जनसंपर्क अधिकारी सस्पेंड

रायपुर (वीएनएस)। आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने बिना अनुमति होडिंग्स लगाने के मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए पौल्यूशन बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड कर दिया। बता दें, छत्तीसगढ़ पौल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने रायपुर शहर में दिवाली फटाका के संबंध में बिना मंत्री की अनुमति लिए होडिंग्स लगवा दिया था। होर्डिंग्स में मंत्री ओपी के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी फोटो थी। सरकार ने अनुमति के बिना होर्डिंग्स लगाने को सरकारी मुलाजिम का मनमानापूर्ण व्यवहार करार देते हुए सावंत के खिलाफ एक्शन लिया है। पौल्यूशन बोर्ड के मेम्बर सिकरेट्री के तरफ से जारी निलंबन आदेश में हालांकि, निलंबन का कारण प्रशासनिक बताया गया है। मगर अंदर की खबर यही है कि बिना अनुमति राजधानी रायपुर में दिवाली की होर्डिग्स लगवाना पीआरओ को महंगा पड़ गया।

Advertisement

Advertisement