Home » नाले में डूबने से ग्रामीण की मौत
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

नाले में डूबने से ग्रामीण की मौत

जांजगीर। आरएस कॉलोनी स्थित नाले में डूबने से ग्रामीण की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरएस कॉलोनी नाले में एक आदमी अपने दो बच्चों के साथ मछली पकड़ रहा था। इस दौरान नाले के गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान बिसरा की जामसेरा पंचायत स्थित जोबापानपोष गांव के पहाड़ टोला निवासी नाइमान खलखो (48) के रूप में हुई है। नाले में डूबने के दौरान नाइमन शोर करने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग नाले की ओर पहुंचे ओर पानी में उसे ढूंढने लगे। काफी देर खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। रात होने पर तलाश रोक दी गई। सुबह नाइमान खलको का शव नाले से बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर बंडामुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम कराया।

Advertisement

Advertisement