Home » दीपावली पर मुदवेंडी और कावंडगांव को मिला मोबाईल टॉवर का उपहार
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दीपावली पर मुदवेंडी और कावंडगांव को मिला मोबाईल टॉवर का उपहार

बीजापुर । वर्षो से माओवादियों का दंश झेल रहे बीजापुर के अंदरुनी गांवों में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत् विकास की गति तेज हुई है। पुलिस सुरक्षा कैम्प के स्थापना के बाद उनके 5 किमी. के दायरे में आने वाले गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादि सुविधाओं के साथ शासन के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने आवश्यक दस्तावेज जाति, निवास आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता जैसे दस्तावेज मिशन मोड बनाए जा रहे है जिले के 33 गांवों में विकास की रफ्तार पकड़ी है जहां कभी प्रशासन की  पहुंच नही थी। आज वहाँ सभी बुनियादि सुविधाएं पहुंचायी जा रही है।

इसी कड़ी में दीपावली के अवसर पर विकासखंड बीजापुर के अंदरुनी गांव कावंडगांव एवं मुदवेंडी में मोबाईल टॉवर स्थापित किया गया। मोबाईल टॉवर मिलने से ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रहे है। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदा सहित महत्वपूर्ण सूचना के लिए प्रशासन से संपर्क स्थापित करना अब आसान होगा। वहीं विभिन्न बुनियादि सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को मदद मिलेगी। स्थानीय निवासी अब अपने घर, परिवार ,सगे संबंधियों से आसानी से संपर्क स्थापित कर सकेंगे ।

Advertisement

Advertisement