Home » चप्पल को चोरी होने से बचाने के लिए शख्स ने बताई गजब की तरकीब… वीडियो हुआ वायरल
देश

चप्पल को चोरी होने से बचाने के लिए शख्स ने बताई गजब की तरकीब… वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है। इस अड्डे आपको हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाएगा। आप अगर सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते हैं और दिन में कुछ समय भी बिताते हैं तो आपकी फीड पर अलग-अलग कई वीडियो आते ही होंगे। किसी वीडियो में लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं तो कई सारे वीडियो में लोग अपना अनोखा ज्ञान या फिर टेक्निक्स बताते हैं। अभी सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है उस वीडियो में भी एक टेक्निक ही है, चप्पल को चोरी होने से बचाने के लिए।
शख्स ने बताई गजब की तरकीब
कई बार ऐसा होता है कि लोग मंदिर के बाहर चप्पल उतारकर अंदर दर्शन के लिए जाते हैं और जब वो बाहर आते हैं तो उनकी चप्पल गायब होती है। ऐसे में चप्पल को बचाने के लिए एक मस्त तरीका अपना सकते हैं जो वायरल हो रहा है। एक शख्स ने अपनी चप्पल के जोड़े को दो अलग-अलग जगहों पर उतारा और जब वह बाहर आया तो उसे अपनी चप्पल सही सलामत मिल जाती है। वीडियो में वह कहता है, ‘कभी भी अपनी चप्पल एक साथ मत रखो, चोरी होने का डर रहता है। एक चप्पल एक कोने में, दूसरी चप्पल दूसरे कोने में, आपकी चप्पल हमेशा सुरक्षित रहेगी।’
आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे इंस्टा पर rana_ka_rayta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चप्पल सुरक्षित।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक साथ में होती तो भी कोई नहीं लेता ये चप्पल। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ये चप्पल तो चोर भी नहीं लेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- चलो अब दोनों तरफ ढूंढ के चुरा लेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- इससे अच्छी वो पहनकर आया होगा चुराने।

Advertisement

Advertisement