Home » दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर बुधवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।सूत्रों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा का गमछा पहनकर एक कार्यकर्ता मतदान केंद्र के भीतर जाने की कोशिश कर रहा था और महापौर एजाज ढेबर द्वारा कथित तौर पर फूड पैकेट बांटने की खबर सामने आई। इसी को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच गरमा-गरमी हुई और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई।हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ कर मतदान केंद्र के बाहर किया और झगड़े को शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि मौके पर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जिससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी रह सके।वर्तमान में मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और वोटिंग प्रक्रिया बिना किसी बाधा के जारी है।

Advertisement

Advertisement