Home » आयुष्मान योजना के लालच में अस्पताल ने 19 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी… दो की मौत…5 आईसीयू में
गुजरात देश

आयुष्मान योजना के लालच में अस्पताल ने 19 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी… दो की मौत…5 आईसीयू में

गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा और इलाज की खबर सामने आई है, जिसके चलते दो लोगों की जान चली गई. दरअसल, अहमदाबाद के एक प्राइवेट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए 19 मरीजों की बिना घर वालों को बताए एंजियोग्राफी कर दी और 7 लोगो में स्टेंट लगा दिए. आरोप है कि जिन 7 मरीजों को स्टेंट लगाया गया उनमें से दो की मौत हो गई और 5 लोगों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इन मरीजों को अस्पताल में जांच के नाम पर बुलाया गया था. लेकिन यहां बिना घरवालों को जानकारी दिए एंजियोग्राफी और स्टेंट लगा दिए गए.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा कड़ी के बोरीसणा गांव में मेडिकल चेकअप के नाम पर एक कैंप लगाया गया था. इस कैंप में 90 लोगों की जांच की गई थी. आरोप है कि 19 लोगों को ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आगे की जांच के लिए अहमदाबाद स्थित हॉस्पिटल में आने के लिए कहा गया था. दो दिन पहले ही 19 मरीजों को हॉस्पिटल में लाने के लिए गाड़ी भेजी गई थी.
गुजरात मेडिकल काउंसिल ने भेजा नोटिस
गुजरात मेडिकल काउंसिल ने अहमदाबाद के ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है. मरीजों के परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल ने बिना उन्हें बताए एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी प्रक्रियाएं कीं, जिसके लिए काउंसिल ने अस्पताल से जवाब मांगा है. हॉस्पिटल को 7 दिनों के भीतर सभी मरीजों के इलाज के डॉक्यूमेंट्स, रिपोर्ट्स और अन्य जानकारी देने को कहा गया है.
इसके साथ ही, GMC ने अस्पताल के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन की जानकारी, सी-फॉर्म, और सभी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिटेल्स भी मांगी हैं. दूसरी ओर, गुजरात सरकार ने भी पूरे मामले की जांच के लिए PMJAY टीम को लगाया है, और टीम ने सभी मरीजों की रिपोर्ट्स और डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर लिए हैं.
बिना घर वालों को बताए कर दी गई एंजियोग्राफी
आरोप है कि हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों की जांच के नाम पर एंजियोग्राफी कर दी गई. यही नहीं 7 लोगों को स्टेंट भी लगा दिया गया.
ख्याति मल्टी स्पेशलिटी के डॉक्टरो ने इसके लिए सभी 19 लोगों के परिवार को कुछ भी बताना मुनासिब तक नहीं समझा. परिवार को एंजियोग्राफी और स्टेंट लगाने के बारें में कोई जानकारी तक नहीं दी गई.
जब दो लोगों की मौत हो गई तो गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया. हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की गई. माहौल बिगड़ता देख अस्पताल के सभी डॉक्टर फरार हो गए.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ट्वीट करके कहा, ‘ख्याति हॉस्पिटल में हुई घटना गंभीर है. मामले की जांच री जा रही है. जांच में डॉक्टर दोषी पाए गए तो डॉक्टरों को गिरफ्तार करके सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे.(aajtak.in)

Advertisement

Advertisement