महाराष्ट्र के जलगांव में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां प्रसव के बाद महिला और उसके परिजनों को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस दौरान ड्राइवर की सूझबूझ और फुर्ती से एंबुलेंस में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. धमाके के बाद एंबुलेंस में आग लग गई और कुछ ही समय में आग के शोले उठने लगे. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा जलगांव शहर के हाइवे रोड पर बीती रात हुआ, एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया था, जिसकी वजह से एंबुलेंस में आग फैल गई. धमाका इतना तेज हुआ कि दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आने लगीं. सड़क पर आने-जाने वालों में हड़कंप मच गया.
दूर-दूर तक आग के शोले नजर आए. लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों को पता चला तो घटनास्थल के पास पहुंचे और मदद की कोशिश की. एंबुलेंस के ड्राइवर ने मरीज और उसके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इस हादसे के पीछे मुख्य वजह ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट माना जा रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि सिलेंडर में विस्फोट क्यों हुआ, लेकिन प्राथमिक जांच में सिलेंडर में तकनीकी खराबी का अनुमान लगाया जा रहा है. धमाके के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. एंबुलेंस में ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है, इसके लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है. यह टीम सिलेंडर की क्वालिटी और सुरक्षा मानकों की जांच करेगी.
घटना के बाद लोग कहते नजर आए कि यदि ड्राइवर ने सतर्कता न बरती होती और समय पर फुर्ती न दिखाता तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था. प्रशासन को एंबुलेंस में सुरक्षा मानकों की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
प्रसव के बाद महिला को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस में ब्लास्ट… ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.