चंद्राकर मंगल भवन , चंद्राकर छात्रावास डंगनिया रायपुर में आज दिनांक 16.11.2024 शनिवार को चंद्राकर समाज रायपुर, छत्तीसगढ़ चंद्राकर महिला समाज रायपुर और चंद्राकर युवा समाज के संयुक्त तत्वावधान में दिपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री राहुल चंद्राकर जी अध्यक्ष चंद्रनाहूं शिक्षण समिति, अध्यक्षता श्री केदार प्रसाद चंद्राकर अध्यक्ष चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर उपक्षेत्र ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित थे श्रीमती सविता चन्द्राकर उपाध्यक्ष चं .कु.क्ष.समाज , लीलाधर चन्द्राकर सदस्य न्याय कमेटी,श्रीमती मीना चन्द्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चंद्राकर महिला समाज , रायपुर , प्रशांत चन्द्राकर अध्यक्ष सर्व कुर्मी समाज रायपुर ग्रामीण, सदस्य ट्रस्ट समिति,श्रीमती मनीषा चन्द्राकर , जिला उपाध्यक्ष भाजपा रायपुर ,अनिल चन्द्राकर युवा अध्यक्ष,डा. सरोज चन्द्राकर कालेज संचालक,डा. लता चन्द्राकर व्याख्याता पीजी कमाठे स्कूल रायपुर थे। इस अवसर पर समाज के लोक कलाकारों एवं अन्य सामाजिक प्रतिभाओं को मोर धरोहर सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए प्रमुख प्रतिभाओं में श्रीमती भगवती चन्द्राकर कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता, फिल्म टीवी कलाकार,श्रीमती तृप्ति चन्द्राकर तहसीलदार रायगढ़,डा पुरुषोत्तम चंद्राकर संचालक लोक रंजनी,श्रीमती जागेश्वरी चन्द्राकर, संचालक- शिव साईं जागृति भजन मंडली, आकाश चन्द्राकर फिल्म निर्देशक, गीतकार, गायक, संतोष चन्द्राकर कलाकार , नेहा चन्द्राकर- एस आई, घुंचापाली को मोर धरोहर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षत्रिय कुलभूषण भगवान श्री राम की आरती एवं समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन चंद्रनाहुं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर उपक्षेत्र सचिव श्रीमती किरण चंद्राकर ने किया । इसमें समाज के गणमान्य नागरिक ढालेन्द्र चंद्राकर, सरिता चंद्राकर, भुवनेश्वरी,सीए शशिकांत,दीपक,किशोर,टिकेन्द्र महेंद्र,सत्येम,प्रमोद,मनोज, रंजना, राकेश,लोकनाथ, श्याम लाल,ललित,राजेश्वरी,जानकी,रंभा,नेहरू, सरस्वती,प्रभा,तरुण,जी आर चंद्राकर,डा चौलेश्वर चंद्राकर, सीमा,डा सीमा , कुंतल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य आकर्षण श्री दुष्यंत द्रिवेदी जी व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल अमलेश्वर श्री कृष्ण द्वैपायन पंडवानी मंडली आमापारा बालोद द्वारा बहुत ही सुन्दर पंडवानी की प्रस्तुति हुई अंत में राऊत नाचा के दोहे के साथ नाचते गाते झूमते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।