Home » माता साबरी के मीठे बेर खा कर श्री राम नही हुए मलिन,बने रहे सभी वर्ग के पूजनीय : प्रदेश महासचिव सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

माता साबरी के मीठे बेर खा कर श्री राम नही हुए मलिन,बने रहे सभी वर्ग के पूजनीय : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने वर्तमान परिवेश में सभी राजनैतिक दलों तथा समाज के हर वर्ग से जात पात ऊंच नीच का भेद भाव मिटा कर “एक राष्ट्र एक धर्म ,भारतीय ” के अनुसार आचरण करने की अपील करते हुए कहा है की ,माता साबरी के जप तप ने माता साबरी को भगवान के समक्ष प्रस्तुत जूठे बेर स्वीकार करने विवश कर दिया जिसके पीछे माता साबरी का ऐसा प्रेम था की कहीं भगवान को खट्टे बेर न मिल जाएं,माता साबरी के दर्शन अभिलाषी अश्रु से भरे उनके नेत्र जो लंबे समय से ईश्वर स्वरूप श्री राम की प्रतीक्षा कर रहे थे ,माता साबरी के प्रेम के तपोबल के कारण दर्शन सुलभ हुए,और प्रभु श्री राम द्वारा जूठे बेर खाने के बाबजूद भी श्री राम को ब्राह्मण,क्षत्रिय, वैश्य,वानर आदि किसी भी वर्ग ने मलिन नही माना अपितु श्री राम पूजनीय रहे,इसलिए जिनमे ईश्वर कृपा से काबिलियत के साथ प्रेम हो ,ऐसे समाज का कोई भी व्यक्ति मलिन नही है ,तथा इस बात को वर्तमान समाज के कई विद्वान संत भी बोलते हैं इसलिए राजनैतिक दल के लोग भी अब जात पात ऊंच नीच की राजनीति से ऊपर उठकर सब को एक करते हुए राष्ट्र की उन्नति के विषय पर कार्य करें तो निश्चित रूप से हमारे राष्ट्र का एक ही धर्म होगा भारतीय, और राष्ट्र और राष्ट्र वासी दोनो सशक्त होंगे,यही अपील श्री सिंह ने सभी से की है

Advertisement

Advertisement