छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली प्रवास के दौरान आवास एवं शहरी विकास मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र से जुड़े 24 ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 138.64 करोड़ रूपये की मांग करते हुए पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के प्रमुख अभियंता के समक्ष छिंदवाड़ा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 24 ग्रामों के विकास एवं नगर की सुचारू व्यवस्था एवं सुंदरता के लिए सड़क, स्ट्रीट लाईट, कलवर्ट आदि कार्यों को करवाने के लिए 138.46 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की मांग की गई थी। सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने आवास एवं शहरी विकास मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उक्त प्रस्ताव एवं स्वीकृति का कार्य भारत सरकार में आपके विभाग से संबधित है जिसे शीघ्र स्वीकृत करने का कष्ट करें। उन्होंने राज्यमंत्री तोखन साहू को बताया की छिंदवाड़ा नगर की बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ ही नगर निगम की स्थापना के समय सम्मिलित किये गये 24 गांवों के विकास एवं नगर की सुचारू व्यवस्था एवं सुंदरता को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त निर्माण कार्यों की अति आवश्यकता है। उन्होंने बताया की जब से नगर निगम में इन 24 गांवों को सम्मिलित किया गया है जब से लेकर अभी तक फंड के अभाव में उक्त गांवों का समुचित विकास नहीं हो पाया है। राज्यमंत्री तोखन साहू ने सांसद बंटी विवेक साहू को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही उक्त निर्माण कार्यों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही राशि स्वीकृत करने का प्रयास करेंगे।
सांसद ने की केन्द्रीय राज्यमंत्री से मुलाकात, छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मांगे 138.64 करोड़
[metaslider id="184930"
Previous Articleकृषि विश्वविद्यालय की खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु दी जाएंगी हर संभव सुविधाएं : डॉ. चंदेल
Next Article धारदार हथियार से युवक की हत्या…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













