रायपुर। राजधानी के मुजगहन में पुलिस ने महिला को शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी मुजगहन क्षेत्र के कांदुल ग्राम के रहने वाले है। तीनों ने महिला को फोन कर बुलाया और उसके साथ शराब पी, इन्होने फिर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है।
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि, 25 नवंबर की शाम 5.30 बजे पीडिता के पूर्व परिचित मित्र के माध्यम से आरोपी प्रेमलाल साहू के साथ उसकी जान पहचान हुई थी। इस दौरान आरोपी प्रेमलाल साहू ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया। जिसके बाद पीड़िता अपनी स्कुटी से आरोपी के बुलाये पते पर पहुंची। जहां उसने अपनी गाडी को दूसरे जगह रखकर तीनों आरोपियों के साथ उनके आटो में बैठकर उनके द्वारा बताये गये जगह पर पहुंची। जहां तीनों आरोपियो के साथ उसने शराब का सेवन किया। नशा होने पर आरोपियों ने पीडिता के साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इस मामले गिरफ्तार आरोपी हैं- राजू उर्फ राजीव साहू पिता स्व. धनुष साहू उम्र 21 साल, प्रेमलाल साहू पिता शिवप्रसाद साहू उम्र 29 साल, धनेश्वर निषाद पिता बोधीराम निषाद उम्र 33 साल