उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के कोतवाली मिलक क्षेत्र से लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के बाद दुल्हन जेवरात और कैश लेकर फरार हो गई. पीड़ित सतपाल ने दो महीने पहले अपने दिव्यांग बेटे की शादी रुद्रपुर निवासी लड़की से कराई थी. शादी के लिए लड़की पक्ष ने 60 हजार रुपये मांगे थे, जिसे देने के बाद शादी संपन्न हुई थी. इस शादी को डेढ़ या दो महीने ही हुए थे.
हालांकि, शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन घर में रखे 60 हजार रुपये, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई. पीड़ित सतपाल का कहना है कि उन्होंने कई दिनों तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने लड़की के घरवालों को धोखे से बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
सतपाल ने कहा, शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन जेवर, नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गई. हमने पहले भी पुलिस में तहरीर दी थी और अब फिर से न्याय की गुहार लगाई है. हमें डर है कि अगर वह घर में रहती तो हमारे और सामान या जान को खतरा हो सकता था.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा कि लुटेरी दुल्हन जैसा कोई शब्द या मामला पुलिस की जांच में नहीं है. यह दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर हुए विवाद का मामला है. एप्लीकेशन के आधार पर जांच जारी है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह पूछे जाने पर की दुल्हन क्या पुलिस की हिरासत में है या उसे छोड़ दिया है? इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह का ना कोई हिरासत में था और ना ही आगे रहेगा क्योंकि एक एप्लीकेशन थी तो उसकी जांच के क्रम में दोनों पक्ष आए थे. यह आपसी मन मुटाव का मामला है, जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.