
रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छसपा, छबेस अध्यक्ष, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जब मात्र सैकड़ों कोरोना पीडि़त थे। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के लड़ाई के चलते धीरे-धीरे राजधानी कोरोना पीडि़तों से भर गया। पूरे भारत में छ.ग. उन चंद राज्यों में से एक था जहाँ कोरोना की पहुँच नहीं थी। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की लड़ाई ने शैने-शैने अव्यवस्था औऱ ध्यान नहीं देने के चलते आज हम लखपति हो गये। 4 माह पूर्व राज्य आंदोलनकारियों ने छत्तीसगढ़ी भवन से सरकार को चेतावनी देते हुये कहा था कि लड़ाई बंद कर कोरोना को राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में पैर पसारने न दें। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री की लड़ाई से आज छत्तीसगढ़ को लखपति बना दिया। सरकार अगर पूरी ताकत से लगातार कोरोना रोकने के लिए कमर कस लेती तो आज सैकड़ों से कुछ हजार तक आंकड़े पर रुककर पूरे भारत में अपना स्थान बनाते और दूसरे राज्य हमसे सीखते। अभी भी मुख्यमंत्री संज्ञान में लें। लड़ाई को समाप्त करें और छत्तीसगढ़ का हित देखें। छसपा का कहा सितंबर तक लखपति होंगे सच निकला।












