Home » सरस्वती शिशु मंदिर अमलेशवर डीह में हुआ पौधारोपण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सरस्वती शिशु मंदिर अमलेशवर डीह में हुआ पौधारोपण

अमलेशवर. दानवीर चमरू साहू स्मृति शिशु मंदिर अमलेश्वर डीह में आज छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के बैनर तले पौधारोपण किया गया, जहां पर बादाम व जामुन के पौधे का रोपण किया गया इसके पहले भी विद्यालय परिसर में हरियाली बिखरने के लिए समिति द्वारा पहले भी पौधारोपण किया गया हैं आज पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण करते हुए और अन्य पौधे का रोपण किया गया , जिसमें विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती नमिता साहू ,श्रीमति टिकेशवरी साहू ,सुश्री विनश साहू उपस्थिति रही इस बीच स्कूल के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे । छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने बताया कि हम लोगों को पौधारोपण निरंतर करते रहना चाहिए जिससे कि हमारे आसपास का वातावरण हरियाली से परिपूर्ण हो ,साथ ही पूर्व में लगाये गये पौधो का भी हम सब को उचित समय निकाल कर संरक्षण भी करना चाहिये तभी हमारे पौधारोपण का अभियान सफल हो पायेगा ।

Advertisement

Advertisement